KhabarNcr

सावधान: वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाए बिना अब शराब नहीं मिलेगी

उतर प्रदेश:31 मई, कोरोना वायरस अब आगे अपना कहर न बरपा पाए इसके लिए वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है| लोगों से वैक्सीनेशन के लिए आगे आने को कहा गया है| लेकिन कहीं न कहीं लोगों का एक तबका ऐसा है जो वैक्सीन नहीं लगवा रहा है या लगवाना ही नहीं चाहता| वैक्सीन न लगवाने के नाम पर इनके पास तमाम तरह की अपनी बातें हैं| फिलहाल, इस सबके बीच एक अनूठी पहल सामने आई है|

दरअसल, इस अनूठी पहल की शुरुआत उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से शुरू हुई है। इटावा जिले के सैफई में वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाए बिना शराब नहीं खरीद सकते हैं| यहां SDM द्वारा शराब/बियर बिक्रेताओं को यह आदेश जारी किया गया है कि वे उन लोगों को शराब न बेंचे जिन्होंने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाई है| अन्यथा उनका वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट देखकर उन्हें शराब दी जाए| इसके साथ ही एसडीएम ने शराब दुकानों के सामने वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करने वाले पोस्टर लगाने को भी कहा है|

समाचार एंव विज्ञापन के लिए संपर्क करें: 09818926364

वहीं, शराब/बियर दुकानदार SDM के आदेश का पालन करते हुए भी नजर आ रहे हैं| इसके साथ ही यहां शराब/बियर खरीदने वाले लोग भी वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट के साथ दुकान पर दिख रहे हैं| ध्यान रहे कि यूपी के अलीगढ़ में एक बड़ा शराबकांड हो चुका है| शराब में खराबी के चलते कई लोगों की मौत हो गई है| मामले में कार्रवाई जारी है|

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page