फरीदाबाद: 12 अक्टूबर, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर पूंछ जम्मू कश्मीर मे आतंकवादी हमले में शहीद हुए पांच सैनिकों को श्रद्धा सुमन अर्पित व शत शत नमन तथा मोमबत्ती जलाकर कर पुष्प अर्पित किए पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा हमारा सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है हम इन वीरों के वंशज है परन्तु दुख इस बात का है पाकिस्तान अपनी घिनौनी हरकत से बाज नहीं आ रहा प्रभु इन्हें अपने चरणों में स्थान दे व परिवार को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें
इस अवसर पर पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं चन्द्रशेखर पं गुड्डू शास्त्री पं रवि पं संदीप पं आशीष पं विकास पं ओमबीर पं धनेश पं दीपक सहित अन्य उपस्थित रहे