नई दिल्ली:28 मार्च, देश में कोरोना के केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या नए सत्र में बच्चे स्कूल जा पाएंगे? ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अधिकांश राज्यों में तो ऐसा होता नहीं दिख रहा है। यानी यह सत्र तो जैसे-तैसे निकल गया, लेकिन नया सत्र भी ऑनलाइन क्लासेस से ही शुरू होगा। दिल्ली के साथ ही पंजाब, पुडुचेरी, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा, महाराष्ट्र, कर्नाटक और राजस्थान में इस आशय का फैसला हो चुका है। खासतौर पर पहली से आठवीं तक के बच्चों को अभी स्कूल बुलाने का विचार बिल्कुल नहीं है। मध्य प्रदेश और छत्तीगढ़ भी कोरोना के हालात बिगड़ते जा रहे हैं। इन प्रदेशों में भी स्कूल खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। बता दें, इनमें से अधिकांश राज्यों ने अपने यहां स्कूल खोलने का फैसला कर लिया था, लेकिन संक्रमण बढ़ा तो एक बार फिर सख्त फैसला लेना पड़ा।
दिल्ली के स्कूलों में सर्कुलर जारी
दिल्ली में कई बड़े स्कूलों, जैसे वायु सेना बाल भारती स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने माता-पिता को सर्कुलर जारी किया है। इन स्कूलों द्वारा जारी सर्कुलर के मुताबिक, अगले शैक्षणिक सत्र में बच्चों की पढ़ाई ऑनलाइन ही हो जाएगी। छात्र घर से अपनी आगे की पढ़ाई करेंगे। दिल्ली सरकार और इन सभी निजी स्कूलों के प्रबंधन नियमित कक्षाओं को फिर से शुरू करने के लिए समय-सीमा देने की स्थिति में नहीं है। अखिल भारतीय अभिभावक संघ के अध्यक्ष और दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी परिषद के सदस्य शशोक अग्रवाल के मुताबिक, कोरोना स्थिति को देखते हुए ऑनलाइन शिक्षा का विकल्प एक मजबूरी है, लेकिन छात्रों को स्कूल आने का अवसर दिया जाना चाहिए जहां संभव हो।