पत्रकारों को एक परिवार की तरह मिलकर काम करना चाहिए : राजेश नागर
खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद, 20 जुलाई:- किसी भी पत्रकार संगठन द्वारा अपने संगठन से जुड़े सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के लिए जिला कार्यकारिणी का गठन करना और उन सभी को पहचान-पत्र बनाकर के देना सराहनीय कार्य है जिससे कि क्लब से जुड़े हुए सभी पदाधिकारी व सदस्य पत्रकार साथियों में अत्याधिक विश्वास कायम होता है । यह विचार तिगांव हलके के विधायक राजेश नागर ने आज यहां बडकल झील स्थित मॉटल के सभागार में हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब द्वारा आयोजित जिला कार्यकारिणी गठन एवं बैठक तथा पहचान-पत्र वितरण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि पत्रकारों का एकजुट होकर चलना प्रशंसनीय कार्य है जिससे कि उनमें एक परिवार की तरह मिलकर के काम करने की भावना प्रबल होती है और वे एक दूसरे की समस्या को समझ कर जल्द से जल्द उसका समाधान खोजने में भी सक्षम महसूस करते हैं। उन्होंने क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आश्वासन दिया कि वे स्वयं अपनी तथा सरकार की ओर से जितना भी सहयोग संभव होगा देंगे । विधायक राजेश नागर ने क्लब के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को क्लब की ओर से तैयार किए गए पहचान-पत्र पहना करके सम्मानित किया। उनके अलावा कांग्रेस पार्टी की युवा नेत्री पराग शर्मा व गौरव चौधरी ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए इस प्रकार के आयोजन के लिए क्लब के पदाधिकारियों की मुक्तकंठ से प्रशंसा करते हुए अपनी ओर से शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्लब के जिला प्रधान एवं प्रदेश महासचिव राजेंद्र सिंह , प्रदेश कोषाध्यक्ष एवं जिला के पूर्व प्रधान किशोर शर्मा सहित महासचिव डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों ने मुख्य अतिथि सहित विशेष अतिथियों को शाल, बुक्के, फूलमालाएं तथा समृति- चिन्ह आदि भेंट करके स्वागत किया ।
समारोह का बखूबी मंच संचालन हरियाणा मीडिया वेलफेयर क्लब के प्रचार सचिव एवं पूर्व जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी तिलक बिधूड़ी ने किया। इस अवसर पर क्लब के जिला उप प्रधान यशपाल सिंह , सुधीर राघव धनंजय सिंह , बृजेश चावला, अजीत हरसाना, रामरतन नरवत व प्रताप चौधरी, जिला सचिव हरजिंदर शर्मा, पंकज अरोड़ा व योगेश गौतम, सचिव रुपेश देव, सह सचिव रविंद्र कुमार व अनिल मंगला व चेतन शर्मा, संगठन सचिव लाल सिंह, दीपक भाटिया, प्रचार सचिव तिलक बिधूड़ी, कोषाध्यक्ष देव चौधरी, मीडिया कोआर्डिनेटर अभय गिरी व प्रवीण अग्रवाल तथा कार्यालय सचिव रितेश कुमार, योगेंद्र पाल, रिंकू शर्मा, संदीप गोयल, रूपेश, मनोज सूर्यवंशी, कृष्ण त्रिपाठी, चंद्रकांत यादव, सचिन हुडा के अलावा महिला प्रधान दीपा मिश्रा, सदस्य प्रेमलता (राधा), मधुबाला व मीनू मिश्रा सहित क्लब के अन्य सभी सदस्य गण मौजूद थे।