12 मार्च को करवाई जाएगी मतगणना
पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट, फरीदाबाद: 06 फरवरी, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है। फरीदाबाद में नगर निगम के चुनाव 2 मार्च रविवार के दिन करवाए जाएंगे। वहीं नगर निगम चुनाव की मतगणना 12 मार्च को होगी। उन्होंने बताया कि नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही संबंधित नगर निकायों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फरीदाबाद नगर निगम के मेयर पद और सभी 46 वार्डों के पार्षद सदस्यों के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी सतबीर सिंह मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद फरीदाबाद होंगे।
डीसी विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मतदान 2 मार्च को करवाया जाएगा। वहीं मतगणना 12 मार्च को करवाई जाएगी। नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशी 11 से 17 फरवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक राजपत्रित अवकाश को छोडकऱ सभी कार्यदिवस पर नामांकन दाखिल करवा सकेंगे। 18 फरवरी को नामांकन की जांच का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम चुनाव के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं। 19 फरवरी को दोपहर तीन बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटन कर दिए जाएंगे। इसके बाद 19 फरवरी को ही चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों व मतदान केंद्रों की सूची निर्धारित स्थान पर चस्पा कर दी जाएगी। 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान करवाया जाएगा। वहीं 12 मार्च को सुबह 8 बजे से मतगणना करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य चुनाव आयोग की हिदायतों के अनुसार यदि किसी मतदाता का नाम विधानसभा की लिस्ट में था और नगर निगम की लिस्ट में नहीं हैं तो वह रिटर्निंग अधिकारी या सहायक रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में निर्धारित फार्म-ए भरकर जमा करवा सकता है। इसके अलावा किसी कारणवश कोई अपना वोटर लिस्ट में वार्ड नंबर बदलवाने के लिए भी फार्म भरकर दे सकता है। डीसी ने नगर निगम चुनाव में मदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।
मेयर और पार्षद पदों के लिए यहां दाखिल किए जा सकेंगे नामांकन :
डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि नगर निगम फरीदाबाद मेयर पद के प्रत्याशी निर्धारित की तिथि और समय में रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय कमरा नंबर 108, प्रथम तल, लघु सचिवालय, सेक्टर 12 फरीदाबाद में जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा पार्षद पदों के लिए नामांकन सहायक रिटर्निग अधिकारियों के कार्यालयों में लिए जाएंगे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम फरीदाबाद वार्ड नंबर 1, 2, 3 और 4 के लिए पार्षद प्रत्याशी सहायक रिटर्निग अधिकारी गौरव अंतिल अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद के कार्यालय नगर निगम फरीदाबाद बीके चौक, एनआईटी फरीदाबाद में जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा वार्ड नंबर 21, 22, 23, 24 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी राजेश कुमार संयुक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद के कार्यालय नगर निगम ओल्ड जोन फरीदाबाद में जमा करवा सकते हैं। वहीं वार्ड नंबर 5, 6, 7, 8 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी हितेंद्र कुमार संयुक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद के कार्यालय नगर निगम एनआईटी जोन फरीदाबाद में, वार्ड नंबर 14, 36, 37, 39 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी शिखा उपमंडल अधिकारी फरीदाबाद के कार्यालय सेक्टर 12 स्थित लघु सचिवालय में फरीदाबाद में, वार्ड नंबर 25, 26, 27 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी करण सिंह संयुक्त आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद के कार्यालय नगर निगम बल्लभगढ़ जोन में, वार्ड नंबर 28, 29, 30, 32 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी भारत भूषण संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एफएमडीए के सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में, वार्ड नंबर 9, 10, 11, 12 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी त्रिलोक चंद उपमंडल अधिकारी बडख़ल के एनआईटी फरीदाबाद स्थित कार्यालय में, वार्ड नंबर 42, 43, 45, 46 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी मयंक भारद्वाज उपमंडल अधिकारी बल्लभगढ़ के कार्यालय में, वार्ड नंबर 17, 18, 20 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी गोरी मिड्ढा अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी एफएमडीए के सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में, वार्ड नंबर 38, 40, 41, 44 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी नवीन कुमार संपदा अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टर 12 स्थित कार्यालय में, वार्ड नंबर 31, 33, 34, 35 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी सुशील शर्मा जिला राजस्व अधिकारी के कार्यालय कमरा नंबर 102, प्रथम तल, लघु सचिवालय फरीदाबाद में और वार्ड नंबर 13, 15, 16, 19 के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारी देवेंद्र एसटीपी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग फरीदाबाद के कार्यालय हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण सेक्टर 12 फरीदाबाद में दाखिल करवा सकते हैं।