पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट, फरीदाबाद, 18 जनवरी प्रभु रामश्री की नगरी अयोध्या में निर्मित भव्य राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर आगामी 22 जनवरी को सिद्ध पीठ हनुमान मंदिर दो नम्बर के ब्लॉक से पिछली वर्ष की भांति इस बार भी प्रभु श्रीराम चंद्र के आशीर्वाद से एक भव्य श्री राम रथ यात्रा निकाली जाएगी।
यह श्रीराम रथ यात्रा दो नम्बर के ब्लॉक स्थित सिद्धपीठ हनुमान मंदिर परिसर से शुरू होकर लखानी धर्मशाला, रामायण बाग, एक-दो का चौक, एक नम्बर गुरूद्वारा सिंह सभा, सरदार कल्याण सिंह चौक, आर्य समाज रोड़, बीके चौक(माता चौक), बीके नीलम रोड़, सलूजा पेट्रोल पम्प, डा. सुरेश अरोड़ा, ईजी डे चौक, चार-पांच का चौक से चिमनी बाई चौक, तीन नम्बर प्रयाग मेडिकल स्टोर, दो-तीन का चौक होते हुए वापिस मंदिर परिसर में समाप्त होगी।
राम भक्त राजन मुथरेजा ने बताया कि इस भव्य श्रीराम रथ यात्रा मार्ग में श्रीराम पताका भी लगाई गई है साथ ही जिस-जिस मार्ग से भव्य श्रीराम रथ यात्रा गुजरेगी वहां-वहां श्रद्धालुओं द्वारा पुष्प वर्षा, आतिशबाजी की जाएगी साथ ही 30 स्थानों पर रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा और प्रसाद वितरण भी किया जाएगा, जिसमें एनआईटी तीन नंबर सी एवं एफ ब्लॉक मेन रोड़ सभरवाल इलैक्ट्रीकल और बवेजा कन्फेक्शनरी पर श्रीराम रथ यात्रा का स्वागत किया जाएगा जिसमें युवा संगठन मंच के सदस्य व सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे ।
इस मौके पर राजन मुथरेजा ने सभी रामभक्तों से अपील की है कि वह इस भव्य श्रीराम रथ यात्रा में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें।