खबरेंNcr रिपोर्टर: पंकज अरोड़ा, फरीदाबाद, 19 मार्च : ए2जेड होम पेशेंट केयर प्राईवेट लिमिटेड एवं उत्तराखंड युवा मंडल द्वारा एसजीएम नगर के अलग-अलग क्षेत्रों में रक्तदान शिविर एवं हेल्थ चैकअप कैम्पों का आयोजन किया गया। डिवाइन चैरिटेबल ब्लड सेंटर द्वारा लगाए गए इन रक्तदान शिविरों में लगभग 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। वहीं, इस अवसर पर मेगा हेल्थ चैकअप कैम्प भी लगाए गए। जिसमें आंख, स्वास्थ्य जांच, ह्रदय रोग, हड्डी एवं जोड़ प्रत्यारोपण, मष्तिष्क रोग आदि जांच की गई। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेसी नेता एवं बडख़ल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे विजय प्रताप सिंह ने शिरकत की।
उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि निश्चित रूप से इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में जागरूकता आती है। समय-समय पर इस तरह के रक्तदान शिविर एवं हेल्थ चैकअप कैंपों की आवश्यता है, ताकि वो लोग जो बड़े अस्पतालों में जाकर अपनी जांच नहीं करा सकते, अपनी जांच करा सकें। उन्होंने कहा कि रक्त का दान महादान है और इस तरह की सामाजिक संस्थाओं द्वारा समाज के हित के लिए किए जाने वाले कार्यों की वास्तव में प्रशंसा की जानी चाहिए। उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जो लोगों में भ्रांतियां है कि रक्त देने से कमजोरी आती है। ऐसा कुछ नहीं है, बल्कि रक्त देने से सेहत दुरुस्त रहती है। इसलिए स्वस्थ्य व्यक्तियों को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
नगर निगम चुनावों को लेकर उन्होंने सरकार पर तंज भी कसा कि ऐसा आपने कहीं सुना है कि सवा साल हो चुके हैं, मगर सरकार चुनाव कराने से डर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी नाकामियों एवं कमियों को छिपाने के चक्कर में चुनाव से बच रही है। मगर, इस तरह कब तक सरकार चुनावों को टालेगी। विजय प्रताप ने ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल एवं बी एन पब्लिक स्कूल में आयोजित रक्तदान शिविर एवं मेडिकल हेल्थ चैकअप कैम्प में 11-11 हजार रुपए का सहयोग भी दिया। मेगा हेल्थ कैंप में उत्तरांचल जन कल्याण समिति एसजीएम नगर और समस्त महिला कीर्तन मण्डली एसजीएम नगर ने सहयोग किया। जिसमें ब्लड डोनेशन, स्वस्थ जांच और आंखों की जांच की गई। जो कि डिवाइन ब्लड बैंक, ऑस्कर मेडिकेयर pvt ltd और the sighta avenue के सहयोग से लगाया गया।
इसमें मुख्य अतिथि विजय प्रताप और साथ में ओमप्रकाश गौड़, देव सिंह गुसाईं, राजेश बैंसला, विनोद कौशिक, महेश अग्रवाल, विरेंद्र मावी, ईशान कथूरिया, सोहेल सैफी, नरेश रावत डायरेक्टर ऑस्कर मेडिकेयर ,राकेश रावत, विनोद रावत, ललित मनराल, अशोक थपलियाल, मानव शर्मा , सोहैल सैफी , कम्मू प्रधान, लव भाटी , राहुल सरदाना , ओमप्रकाश गॉड, राजिंदर बैंसला , विनोद कौशिक , बिल्लू मावी, विजय थपलियाल, देवघर गैरोला, कैलाश शर्मा, गणेश नेगी, गजेंद्र रावत, सीएम कोठियाल, कुलबीर राणावत,जसबीर पंवार, राजवेंद्र कंडारी, सुनील रावत, प्रेम बिष्ट, प्रमोद बिष्ट, दीपचंद, सुनील चौहान,ज्वाला और मातृ शक्ति से विंदेश्वरी गैरोला, सुनीता गौड़, शोभा भट्ट, सुनीता कंडारी, आंचल नेगी, सुनीता रावत, सुनीता गैरोला, आशा रावत, अंजू रावत और उत्तराखंड युवा मण्डल से प्रधान मनोज रावत, मनदीप रावत, सागर भंडारी, प्रवीन नेगी, सुमित भट्ट, राहुल नेगी,अमित रावत, राहुल रावत, दीपक नेगी, नागेंद्र यादव, मनोज कुमाऊं, सचिन बलूनी, आशीष डबराल, आशीष बलूनी आदि थे।