KhabarNcr

यदि हम अपने घरों में पानी जमा ना होने दें तो हम डेंगू को फैलने से रोक सकते हैं: आर डब्ल्यू ए, 3सी

फरीदाबाद: 27 सितंबर,(पंकज अरोड़ा) मॉनसून के सीजन में डेंगू का खतरा बढ़ जाता है. फरीदाबाद में भी डेंगू का खतरा कई गुना बढ़ गया है, डेंगू का डेन टू स्ट्रेन सबसे खतरनाक माना जा रहा है  चिकित्सकों का कहना है कि डेंगू का टू स्ट्रेन सबसे भयावह है. इसके पीड़ित मरीजों की तबीयत तेजी से बिजी से बिगड़ती है और खतरा भी कई गुना बढ़ जाता है. डेंगू फैलने का मुख्य कारण मच्छरों का साफ पानी के ऊपर पनपना है यदि हम अपने घरों में पानी को जमा ना होने दें तो हम डेंगू को फैलने से रोक सकते हैं, स्वास्थ्य विभाग भी लोगों के घरों में निरीक्षण कर रहा है जिस भी घर में पानी भरा हुआ मिल रहा है उन लोगों के चालान हो रहे हैं, मेरा सभी से निवेदन है कि कृपया अपने घरों में जैसे कूलर ,गमले ,खाली बर्तन ,टायर आदि में पानी इकट्ठा ना होने दें जिस से हम भी सुरक्षित रहेंगे और सरकार द्वारा किए जा रहे चालान से भी बच सकेंगे,

समाचार एव विज्ञापन के लिए संपर्क करें  09818926364
उन मकान मालिकों से विनती है जिनके घर बंद पड़े हैं लेकिन उनके वहां पानी ठहरा हुआ है, कृपया वह भी अपनी ओर से जल्दी से उस जगह को साफ करवाएं जहां पानी रुका हुआ है, सभी से इस में योगदान की अपेक्षा की जाती है, हम भी अपनी ओर से उन मकान मालिकों को बता रहे हैं,जिनकी हमें आपके द्वारा जानकारी दी जा रही है,

सतीश फागना
प्रधान 9311066045
महिन्द्र पाल भाटिया
महासचिव 9810408418

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page