KhabarNcr

डीएवी शताब्दी कॉलेज में बीबीए संकाय प्रथम वर्ष के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन

फ़रीदाबाद: 26 नवंबर, एन एच 3 स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में शुक्रवार को बीबीए संकाय के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान बीबीए व बीबीए कैम के प्रथम वर्ष के छात्रों ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत बीबीए कोऑर्डिनेटर मुकेश बंसल ने की, छात्रों का स्वागत करते हुए उन्हें संस्थान की उपलब्धियों के बारे में बताया।उन्होंने महाविद्यालय की सुविधाओं, संकाय की कार्यप्रणाली और उपलब्धियों पर जानकारी दी ।संस्थान में क्या-क्या गतिविधियां होती रही हैं और आगे किन गतिविधियों में छात्र हिस्सेदारी ले सकते हैं, इस बारे में भी बताया गया । कार्यक्रम में कार्यकारी प्राचार्या डॉ सविता भगत भी मौजूद रहीं और उन्होंने छात्रों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उन्हें विभिन्न तरह की शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक गतिविधियों की भी जानकारी दी । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका विक्रम कुकरेजा (फाउंडर और चीफ मैंटर आफ TBH सर्कल) ने निभाई ।ओवरऑल कोऑर्डिनेटर डॉ अर्चना भाटिया ने भी छात्रों को संबोधित किया । कार्यक्रम का आयोजन ज्योति मल्होत्रा व मोनिका रॉय ने मिलकर किया । मौके पर डॉ सुरभि, अंकिता मोहिंद्रा आदि मौजूद रहे।

समाचार एव विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 09818926364 या ईमेल करें [email protected]

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like