KhabarNcr

ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि पर जजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि 

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 06 अप्रेल  देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री स्व. ताऊ देवीलाल की पुण्यतिथि जिले के जजपा नेताओं ने श्रद्धापूर्वक मनाई। इस दौरान जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया के नेतृत्व में जजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सेक्टर-12 टाऊन पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए राजेश भाटिया ने कहा कि चौधरी देवीलाल उन कुछ चुनिंदा राजनीतिज्ञों में से हैं जो आजादी के बाद तथा आजादी के पहले दोनों ही समय में भारतीय राजनीति में सक्रिय रहे।

देश की आजादी के बाद जब पहली बार चुनाव हुए तब हरियाणा पंजाब राज्य का हिस्सा था और वहां हुए विधानसभा चुनावों में चौधरी देवीलाल पहली बार सन 1952 में ही विधायक बने और उसके बाद पुन: 1957 तथा 62 मैं भी पंजाब विधानसभा के सदस्य रहे। उन्होंने कहा कि ताऊ देवीलाल ने अपनी जीवन काल में हमेशा किसान, दलित, पिछड़े सहित छत्तीस बिरादरियों के हितों की आवाज उठाई और वह हरियाणा के जनप्रिय नेता रहे और 1989 से 1991 तक देश के उपप्रधानमंत्री पद पर भी विराजमान रहे। श्री भाटिया ने कहा कि आज ताऊ देवीलाल के पदचिन्हों पर चलते हुए उनके पौत्र दुष्यंत चौटाला व दिगिवजय चौटाला हरियाणा की राजनीति को उच्च मुकाम पर ले जा रहे है और हर वर्ग के हितों के लिए कार्य कर रहे है। डॉक्टर अजय सिंह चौटाला एवं परिवार हमेशा से किसानों, गरीबों एवं कमेरे वर्ग के लोगों के हितेषी रहे हैं और आगे भी रहेंगे। ताऊ देवीलाल जी की पेंशन योजना को आगे बढ़ाते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने इस बार भी बुजुर्गों की पेंशन में बढ़ोतरी करवाने में अहम भूमिका निभाई।

इसके उपरांत राजेश भाटिया सहित अन्य जजपा नेता ताऊ देवीलाल के समाधि स्थल-संघर्ष घाट दिल्ली पहुंचे, जहां उन्होंने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ उनकी समाधि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस श्रद्धांजलि समारोह पर उनके साथ दोनों स्थानों पर राजेंद्र लितानी, निशान सिंह, केसी बांगड़, सुबे सिंह बोहरा, कुलदीप तेवतिया, दीपक चौधरी, सुमित राणा, आशुतोष गर्ग, तेजपाल डागर, अजय चौधरी, श्याम सिंह, प्रेमपाल, सरदार परविंदर सिंह, सतीश फोगाट, गजेंद्र भड़ाना, बेगराज नागर, सीमा सितोरिया, हनुमान खींची, सागर सरपंच, अमर बजाज, अनिल किराड़, जयपाल चौधरी, किशन रिंकल भाटिया, सहदेव जय हिन्द एवं अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page