खत्री जागता है तो हवा का रुख बदल देता है।, खत्रयानी उठती है, तो दिन रात बदल देती है।
खबरें Ncr: रिपोर्टर पंकज अरोड़ा, फरीदाबाद: 15 मार्च, जब गरजती है खत्रीयों की शक्ति, तो इतिहास बदल देती है यह कहना है समस्त पंजाबी खत्री समाज का जो सभी खत्रीयों को एकजुट करने में जुट गया है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए खत्री समाज के सरपरस्त आज राजेश नागर, विधायक तिगांव को ज्ञापन दिया, जिसमें समस्त पंजाबी खत्री समाज के प्रधान डीआर नरूला, उप प्रधान सुशील कुमार अरोड़ा व गुलशन नारंग सीनियर एक्सक्यूटिव मेंबर मौजूद थे।
विधायक राजेश नागर ने खत्री समाज के सरपरस्त को अपने समर्थन का आश्वासन दिया और इस मामले को विधानसभा में उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हमारी कौम बंटवारे के बाद सब कुछ गंवा कर फिर से अपने दम पर खड़ी हुई और मेहनती है और स्वाभिमान से जी रही है औरज्ञापन में यह कहा गया है कि एक विशेष एक्ट बनाने के लिए किसी भी पंजाबी के लिए , शरणार्थी या रिफ्यूजी शब्द का प्रयोग न करें।