खत्री जागता है तो हवा का रुख बदल देता है।, खत्रयानी उठती है, तो दिन रात बदल देती है।
खबरें Ncr: रिपोर्टर पंकज अरोड़ा, फरीदाबाद: 15 मार्च,जब गरजती है खत्रीयों की शक्ति, तो इतिहास बदल देती है यह कहना है समस्त पंजाबी खत्री समाज का जो सभी खत्रीयों को एकजुट करने में जुट गया है और इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए खत्री समाज के सरपरस्त आज 10:30 बजे विधायक नरेंद्र गुप्ता के निवास सेक्टर 15 में मिले जिसमें समस्त पंजाबी खत्री समाज के प्रधान डीआर नरूला, उप प्रधान सुशील कुमार अरोड़ा व गुलशन नारंग सीनियर एक्सक्यूटिव मेंबर, ने विधायक नरेंद्र गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमे एक विशेष एक्ट बनाने के लिए किसी भी पंजाबी के लिए , शरणार्थी या रिफ्यूजी शब्द का प्रयोग न करें।
विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पंजाबियों को पुरषार्थी कह कर सम्मानित किया और आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को विधान सभा में उठाएंगे ।