KhabarNcr

जननायक जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में नदारद रहे कई कार्यकर्ता

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद 3 जून :  सेक्टर 15 स्थित सामुदायिक केंद्र में जननायक जनता पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने पहुंचकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया शुरुआती दौर में कुर्सियां खाली पड़ी देखी तो लगा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट करने से सफल नहीं हो पाई, परंतु कुछ देर बाद कार्यकर्ताओं का आना शुरू हो गया।

आपको बता दें कि जननायक जनता पार्टी अपने कार्यकर्ताओं और शहर के लोगों को पार्टी की नीतियां और विचारधाराओं से प्रेरित करने में जुटी है परंतु इस कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व जिलाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय सचिव के अलावा कई अन्य कार्यकर्ता इस सम्मेलन में नहीं पहुंचे वजह यह बताई जा रही है कि पार्टी की कमजोर नीति एवं कार्यकर्ताओं का आपस में तालमेल ना बैठना, क्योंकि कई कार्यकर्ताओं का मानना है कि वह जमीनी स्तर पर जब तक कुछ नहीं कर सकते जब तक उन्हें यह कंफर्म हो कि आने वाले चुनावों में टिकट मिलेगी या नही इस बात को लेकर कई कार्यकर्ता में नाराजगी है, क्योंकि ऐसे कई कार्यकर्ता हैं जिनकी अपने इलाके में अच्छी पैठ है और उन्हें पूरा यकीन है कि वह चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं मगर डर इस बात का है कि अगर पार्टी से टिकट नहीं मिलेगा तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

इसी के चलते कई कार्यकर्ता पार्टी के सम्मेलन से नदारद रहे। और वह इस प्रतीक्षा में है कि उन्हें आने वाले समय में तवज्जो दी जाती हैं या नहीं,  वंही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सभी कार्यकर्ता 2024 में होने वाले चुनावों के लिए कमर कस ले और लोगों के बीच जाकर पार्टी की नीतियों से जनता को अवगत कराएं, लेकिन देखने वाली बात है कि कार्यकर्ता कितना अपना दमखम लगाते हैं ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page