KhabarNcr

एनआईटी में आवारा कुत्तों,बंदरों, मच्छरों और आवारा पशुओं की समस्या के बारे में नगर-निगम कमिश्नर से की मुलाकात 

खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा, फरीदाबाद: 22 मार्च,

कनफेडरेशन ऑफ आरडब्लूए एनआईटी फरीदाबादक के महासचिव परविंदर कनफेडरेशन के पदाधिकारियों एवं सम्मानित सदस्यों ने नगर निगम कमिश्नर साहब से मुलाकात की। जिसमें विभिन्न ब्लॉकों से
3D ब्लॉक से केसी शर्मा जी सरपरस्त, यशपाल जय सिंह (प्रधान), केआर मेहंदीरत्ता, 3 E ब्लॉक से रविंद्र सोनी, मधुसूदन मटोलिया (कैशियर), विरदी (लाली जी),
3F ब्लॉक से राज वोहरा जी ( चेयरमैन)
सरदार परविंदर सिंह (महासचिव), 3G ब्लॉक से ओमप्रकाश विरमानी (सचिव), युधिष्ठिर आहूजा,्लेखराज, 3A ब्लॉक से रितेश भाटिया, 3 H ब्लॉक से प्रभु दयाल मुंजाल, 3 बी ब्लॉक से परमजीत कौर (उपाध्यक्ष) कमिश्नर को सभी ने मिलकर नव वर्ष की शुभकामनाएं दी और पुष्प गुच्छ भेंट किया ।

कमिश्नर ने सभी समस्याओं को धैर्य पूर्वक सुना और उसी समय संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के निवारण के लिए आदेश दिए।
जिन समस्याओं का निवारण करने का आश्वासन दिया गया वह निम्नलिखित हैं
1.कुत्तों की समस्या ,
2.आवारा पशुओं की समस्या
3. गुडगांव रोड पर बैरियर लगाना
मेट्रो मोड़ से ईएसआई चौक तक सड़क के बीच में डिवाइडर और दोनों तरफ टाईल लगाना।
4. सभी पार्कों के रखरखाव की राशि आरडब्लूए को शीघ्र भुगतान के लिए आदेश दिए।
5. पार्को के रखरखाव की राशि ₹4 करने के बारे में भी उन्होंने आश्वासन दिया।
6. घरों से निकलने वाले कूड़े को जो ब्लॉक्स के बाहर एकत्रित किया जाता है उस स्थान को खता कहा जाता है इन खतों को भी योजनाबद्ध तरीके से हटाया जाएगा इसके लिए योजना बना ली गई है।
7. मच्छरों की समस्या को हल करने के लिए जो भी फागिंग मशीन खरीदने की आवश्यकता पड़ी तो उसे खरीदा जाएगा और शीघ्र ही फॉगिग करके मच्छरों के प्रकोप से निवासियों को बचाया जाएगा।
8. बंदरों की समस्या के हल के लिए अभी उन्होंने हमें सुझाव देने के लिए कहा है।
यदि हम इसी प्रकार संगठित होकर अपनी समस्याओं को अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सामने उठाएंगे तो कोई कारण नहीं है कि हमारी इन समस्याओं का समाधान ना हो।

सभी सम्मानित पदाधिकारियों और सदस्यों को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए चेयरमैन राज वोहरा, प्रधान  यशपाल जय सिंह एवं महासचिव, परविंदर सिंह ने बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page