खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 02 अप्रैल, भाटिया सेवक समाज के प्रधान मोहन सिंह भाटिया ने समस्त पंजाबी खत्री समाज के सदस्यों को आमंत्रित किया जहां पर एक चेरिटेबल अस्पताल के निर्माण का भूमि पूजन उद्योग व उर्जा मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर जो मेंबर ऑफ पार्लियामेंट है व विधायिका सीमा त्रिखा द्वारा की गई। हमारी टीम ने समस्त पंजाबी खत्री समाज के उद्देश्य का संदेश दिया गया जिसमें फरीदाबाद के कई सम्मानित लोगों ने हिस्सा लिया। रविंद्र सिंह राणा, श्यामसुंदर कपूर, मंजीत सिंह चावला, बलजीत सिंह, प्रदीप झाम, प्रेम बांगा, अनिल भाटिया, रणजीत सिंह भाटिया, रेनू भाटिया व संदीप कौर शामिल थे।
वंही दूसरी और श्यामसुंदर कपूर उद्योगपति द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में उद्योग व ऊर्जा मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर व तीनों विधायक सीमा त्रिखा, नरेंद्र गुप्ता, कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा, गोपाल शर्मा जिला अध्यक्ष को समस्त पंजाबी खत्री समाज द्वारा ज्ञापन दिया गया जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित हुए।
फरीदाबाद की इन हस्तियों की मौजूदगी में समस्त पंजाबी खत्री समाज के निम्नलिखित लोगों ने मिलकर ज्ञापन दिया। जिससे सी पी कालरा, अमरनाथ आहूजा, डीआर नरूला, विरेंद्र पाहवा, सुशील कुमार अरोड़ा, एडी नरूला, ओ पी ढींगरा, अनिल भाटिया, संजीव भाटिया, यश गाबा, पवन नागपाल, प्रवीण अरोड़ा, मुल्क राज कालड़ा, यशपाल जय सिंह, विनय खंडूजा एम एल अरोड़ा, प्रणव अरोड़ा, राज वोहरा ने मंच से समस्त पंजाबी खत्री समाज के उद्देश्य का संदेश दिया।