खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 09 जुलाई, मिशन जागृति यूथ क्लब के द्वारा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन आई टी, तीन मैं 51 पौधे लगाए गए । मुख्य अतिथि के रूप में कविंद्र चौधरी ने जामुन का पेड़ लगा कर शुरुआत की ।
कविंद्र ने कहा की पेड़ हमें हमारी दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार की चीजें प्रदान करते हैं, जिनमें खाने के लिए भोजन, सांस लेने के लिए हवा, शरीर को ढंकने के लिए कपड़े, लकड़ी, दवा, आश्रय और मानव लाभ के लिए कई उत्पाद शामिल हैं। पौधे प्राथमिक उत्पादक हैं, और इस ग्रह पर अन्य सभी जीवित जीव पौधों पर निर्भर हैं। कविंद्र ने बताया कि मिशन जागृति यूथ क्लब बहुत शानदार काम कर रहा है।
फरीदाबाद के स्कूल कॉलेज के बहुत से युवा इस क्लब के साथ जुड़ कर समाज सेवा में आगे बढ़ रहे है । प्रोजेक्ट पर्यावरण भागीदारी के निदेशक रविंद्र मलिक और मिशन जागृति यूथ क्लब के विपिन भारद्वाज ने बताया कि आज के वृक्षारोपण में भारत, रविंद्र, नेहा, प्रीति, कीर्ति,विशाल, हिमांशी, सुमित, अशोक भटेजा, गुरनाम सिंह, संतोष अरोड़ा, लता सिंगला, भावना चौधरी आदि शमिल रहे।
विपिन भारद्वाज ने कहा कि हमारे यूथ क्लब के द्वारा युवाओं के आत्म-सम्मान और आत्मविश्वास का निर्माण किया जा रहा है । युवाओं में व्यक्तिगत और सामाजिक संबंधों को प्रबंधित करने की क्षमता विकसित करना , युवाओं के लिए सीखने के अवसर पैदा करना और नए कौशल विकसित करना हमरा मुख्य प्रयास है ।