हिंदू पंचाग के अनुसार प्रत्येक वर्ष चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि शुरू हो जाती हैं। इस बार नवरात्रि 13 अप्रैल 2021 से आरंभ हो रही हैं जो 21 अप्रैल 2021 तक रहेंगी। हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है। नवरात्रि में प्रतिपदा तिथि यानि प्रथम दिन माता की चौकी सजाई जाती है और कलश स्थापना की जाती है। इसके बाद क्रमशः प्रथम दिन शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी माता, चंद्रघंटा माता, कूष्मांडा माता, स्कंद माता, कात्यायनी माता, कालरात्रि माता, महागौरी माता और सिद्धिदात्री माता की पूजा आराधना की जाती है। नवरात्रि में भक्त नौ दिनों तक फलाहार व्रत करते हैं तो कुछ भक्त निर्जला उपवास भी करते हैं, इसलिए यह व्रत बहुत ही कठिन माना जाता है।इन नौं दिनों में भक्त माता की कृपा पाने और उन्हे मनाने के लिए पूरे प्रयास करते हैं। माता आदिशक्ति भवानी की कृपा प्राप्त करने के लिए केवल पूजा अर्चना करना ही काफी नहीं होता है बल्कि अपने व्यवहार और दिनचर्या का भी खास ध्यान रखना चाहिए। तभी आपको माता रानी की पूर्ण कृपा प्राप्त होती है।
नवरात्रि के नौं दिन शक्ति की आराधना के दिन होते हैं, इसलिए इन नौं दिनों में भूलकर भी किसी नारी का अपमान न करें। इसके अलावा कभी भी किसी महिला का अपमान नहीं करना चाहिए। जो लोग स्त्रियों का सम्मान करते हैं उनके ऊपर सदैव माता रानी और सभी देवों की कृपा बनी रहती है।