ख़बरेंNcr रिपोर्टर: पंकज अरोड़ा फ़रीदाबाद:23 मार्च, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली को उनके सामाजिक धार्मिक कार्यो के लिए गुर्जर समाज द्वारा उनके सैक्टर – 12 फरीदाबाद स्थित कार्यालय पर युग पुरुष सम्मान से सम्मानित किया श्री दीपक पीलवान ने कहा पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने समाज धर्म देश हित मे जो कार्य किए है लगातार कई वर्षो से हमने उन्हे ये पुनीत कार्य करते हुए देखा है इसी से प्रभावित होकर उन्हे युग पुरुष सम्मान से सम्मानित कर हम गर्व महसूस कर रहे है वो सदैव ऐसे ही समाज सेवा करते रहे !
पण्डित सुरेन्द्र शर्मा बबली ने कहा मै इस सम्मान के लिए गुर्जर समाज का आभार व्यक्त करता हूं और सदैव सामाजिक धार्मिक कार्यो मे अग्रसर रहूंगा इससे पूर्व भी अनेको सम्मान से सम्मानित हो चुके है इस अवसर पर दीपक पीलवान, विनोद चंदीला, जोगी पीलवान, आदेश नागर, अनुज नागर, योगराज भाटी, सिकंदर नागर, गौरव नागर, पं हरीश पाराशर एडवोकेट, पं कृष्ण पाराशर, एडवोकेट पं करण पाराशर, इंजीनियर साहिल अनुराग, राजेश रामजीलाल, रोहित श्रवण ,संजय सूरज सहित अन्य उपस्थित रहे !