खबरेंNcr रिपोर्टर पंकज अरोड़ा फरीदाबाद: 23 जुलाई, फरीदाबाद की बढखल विधानसभा की एनआईटी 3सी ब्लॉक के मकान नंबर 218 के सामने बिजली सप्लाई की केबल में आग लगने से भी बहुत भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आग ने भयानक और विकराल रूप ले लिया था जिसको बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड को बुलवाया गया।
तीन सी ब्लॉकवासियों की सतर्कता और प्रयासों के फलस्वरूप फायर ब्रिगेड के पहुँचने से पहले मिट्टी डालकर आग पर काबू पा लिया, काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली। सी ब्लॉक निवासी वसु मित्र सत्यार्थी ने बताया कि आग के कारण बहुत से घरों के मीटर की सप्लाई तारें और मीटर जलने से काफी नुकसान हुआ है और कई घरों की अभी तक बिजली सप्लाई बाधित है, कर्मचारी बिजली सप्लाई ठीक करने में प्रयासरत हैं और शीघ्र सप्लाई शुरु हो जायेगी।