KhabarNcr

वार्ड नंबर 13 से चुनावी रण में कूदेगी राधिका बहल, लोगों ने दिया समर्थन

गुलशन बग्गा, ओपी वर्मा की मौजूदगी में लोगों ने सर्वसम्मति से किया ऐलान

फरीदाबाद: (पंकज अरोड़ा) 19 अगस्त,  नगर निगम के वार्ड नंबर-13 के अंतर्गत आने वाले 1एच पार्क में स्थानीय निवासियों ने एक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में बडखल क्षेत्र के चुनाव प्रभारी गुलशन बग्गा, आम आदमी पार्टी के मेयर पद के भावी उम्मीदवार ओ.पी. वर्मा तथा वार्ड नंबर 13 से पार्षद पद की उम्मीदवार राधिका बहल मौजूद रही। इस दौरान स्थानीय निवासियों को आम आदमी पार्टी के नेताओं के समक्ष वार्ड की समस्याएं रखी  और उन्हेें बताया कि मौजूदा सरकार में पार्काे की दुर्दशा हो रही है, सड़कें टूटी पड़ी है, पानी की किल्लत है, जिसके चलते उन्हें परेशानियां पेश आती है, कई बार कहने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं होती। मीटिंग में लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ आप नेता गुलशन बग्गा ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है, बुनियादी सुविधाएं देने के नाम पर यह सरकार भ्रष्टाचार के नाम पर लोगों को ठगने में लगी है, लेकिन जनता अब इस सरकार का असली चेहरा देख चुकी है। वहीं मीटिंग में मेयर उम्मीदवार ओपी वर्मा ने कहा कि भाजपा की नीति और नीयत दोनों ही खराब है, यहां विकास के नाम पर केवल लोगों को लूटा जा रहा है, फरीदाबाद की जनता ऐसी सरकार चाहती है, जो उनकी समस्याओं का समुचित हल कर सके और आम आदमी पार्टी यह सब करने में सक्षम है और दिल्ली में कर भी रही है। मीटिंग में स्थानीय लोगों ने सर्व सम्मति से राधिका बहल को वार्ड नंबर 13 से चुनावी मैदान में उतारने ऐलान करते हुए उन्हें पंचायती अपना उम्मीदवार घोषित किया, जिस पर राधिका बहल ने सर्वप्रथम बैठक में आए सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि आज वार्ड के लोगों ने जो प्यार व आर्शीवाद देकर उन्हें राजनीति के मैदान में उतारा है, वह उनके विश्वास पर खरा उतरेंगी और अगर लोगों के प्यार व आर्शीवाद से जीतकर निगम सदन में जाती है तो वार्ड 13 को आदर्श और विकसित वार्ड बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी। इस दौरान स्थानीय लोगों ने सभी उपस्थित नेताओं का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जोगेन्द्र चंदीला, जयपाल चंदीला, सतेंद्र शर्मा सहित अनेकों लोग मौजूद थे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page