KhabarNcr

मनु भाकर के निवास पर आर्य समाज के प्रतिनिधियों ने हवन कर दी बधाई

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट, फरीदाबाद: 06 अगस्त, अपनी एकाग्रता, धैर्य व परिश्रम से पेरिस ओलंपिक 2024 में एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीत कर इतिहास रचने वाली ‘पिस्टल क्वीन’ मनु भाकर की इस ऐतिहासिक जीत ने उसके व परिवारजनों और देशवासियों के जीवन को आनंद और खुशी से भर दिया है। इस उपलब्धि पर प्रभु का धन्यवाद करने और भविष्य में और अधिक सफलता प्रदान करने की प्रार्थना के उदेश्य से मनु भाकर के फरीदाबाद निवास स्थान पर यज्ञ ब्रम्हा आचार्य ऋषिपाल ने विधिवत यज्ञ करवाया। इस यज्ञ में मनु भाकर के माता पिता व भाई मुख्य यजमान के रुप तथा विभिन्न आर्य समाजों के प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। मनु की माता सुमेधा भाकर ने अपनी मधुर वाणी में भजन प्रस्तुत किये।

इस महान उपलब्धि पर मनु भाकर के माता-पिता को आर्य प्रतिनिधि सभा, हरियाणा के अध्यक्ष देशबंधु आर्य सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा, दिल्ली के प्रधान सुरेश चन्द्र आर्य, दिल्ली आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री विनय आर्य तथा आर्य केंद्रीय सभा (नगर निगम क्षेत्र) फरीदाबाद के प्रधान व गुरुकुल इंद्रप्रस्थ के आचार्य ऋषिपाल, योगेंद्र फोर, वसु मित्र सत्यार्थी, होती लाल आर्य, कर्मचंद शास्त्री, संजय आर्य तथा सतीश कौशिक ने शाल ओढ़ा कर तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें स्वामी दयानंद सरस्वती द्वारा रचित पवित्र ग्रंथ सत्यार्थप्रकाश, आर्य मनीषी विश्वामित्र सत्यार्थी द्वारा रचित पुस्तक ‘पिता पुत्र के प्रसंग’ व अन्य पुस्तकें भेट कर इस महान उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी कि मनु इसी तरह नई ऊंचाइयों को छूये, नये नये कीर्तिमान बनाते हुए परिवार, समाज और देश का नाम हमेशा रौशन करती रहे।

इस अवसर पर आचार्य ऋषिपाल ने कहा कि पेरिस ओलंपिक 2024 में एक ही ओलंपिक में 2 मेडल जीत कर इतिहास रचने वाली वाली पहली भारतीय खिलाड़ी, शूटिंग गर्ल मनु भाकर के जीवन का एक ही मूलमंत्र है ‘कभी हार न मानें और बड़ी सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करना जारी रखें’। अपने इस मुलमंत्र का अनुपालन करते हुए कठिन परिश्रम, दृढ़ निश्चय पर चल कर इस गौरवमय पल को स्वर्णिम अक्षरों में अंकित करने के पीछे उनकी माता सुमेधा भाकर, पिता राम किशन भाकर व भाई अखिल की अदृश्य मेहनत, विश्वास और दुआओं का महत्वपूर्ण योगदान है।

सुमेधा भाकर और राम किशन भाकर ने इस शुभ और गौरवमय अवसर पर परिवार को आदर और सम्मान के लिए परिवार की तरफ से सबका धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि मनु की जीत की खुशी में परिवार में हवन से उनको आत्मिक बल और संतुष्टि मिली है। मनु का प्रभु पर अटूट विश्वास, वैदिक सनातन संस्कृति के सिद्धांतों पर चल कर याज्ञिक और उच्च आदर्श जीवन ही उसकी सफलता का राज है। मनु अब सिर्फ हमारे परिवार ही नहीं अपितु पूरे भारत की बेटी बन गई है। उसको इतना प्यार और सम्मान देने के लिए हम हर देशवासी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हैं। उन्होंने बताया कि पेरिस 2024 ओलंपिक के समापन समारोह में मनु भाकर भारत की फ्लैग बियरर होंगी, जो 11 अगस्त को आयोजित किया जाएगा। उसके बाद हम सब पलकें बिछा कर बेटी के स्वागत के लिए आतुर हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page