फरीदाबाद: (पंकज अरोड़ा )11 अक्टूबर, शहर में जगह जगह रामलीला के मंचन का आयोजन किया जा रहा है यू तो सभी रामलीला की अलग अलग पहचान होती है परन्तु डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर 14 के सभागार में चल रही श्री श्रद्धा रामलीला ने देश में अलग ही पहचान बनाई है, आपको बता दे कि श्रद्धा रामलीला कमेटी पिछले कई सालों से रामलीला का मंचन करता आ रहा है जिससे श्रद्धा रामलीला कमेटी को राष्ट्रीय ही नहीं अंतराष्ट्रीय ख्याति मिल चुकी है, श्री श्रद्धा रामलील कमेटी के मंच पर अहिल्या उद्धार सीता स्वयंवर से लेकर कैकई द्वारा कोप भवन जाने तक के मंचन का प्रदर्शन हुआ, लक्ष्मण परशुराम संवाद का दर्शकों ने खूब आनंद लिया मोहित वशिष्ठ ने अपनी आवाज व शानदार अभिनय से तालिया बटोरी बता दें कि मोहित वशिष्ठ राम की भूमिका है में है तो वही सीता की भूमिका में योगंदा वशिष्ठ है और लक्ष्मण की भूमिका में अनिल चावला है परशुराम बने प्रमोद मग्गू, बाणासुर के रोल में रोहतास सैनी और दिनेश सहगल राजा जनक के रूप में शानदार प्रदर्शन किया
यह भी पढ़ें