KhabarNcr

रामलल्ला की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई

पंकज अरोड़ा की रिपोर्ट, फरीदाबाद: सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर 1 में भगवान श्री रामलल्ला की प्रथम वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। इस शुभावसर व शादी 11वीं वर्षगांठ पर अमित नरुला एवं अर्चना नरुला द्वारा हवन यज्ञ किया गया, जिसमें सभी ने आहुति डाली।

इस मौके पर मंदिर के प्रधान डॉ राजेश भाटिया ने कहा कि, आज का दिन हर भारतवासी के लिए खास है क्योंकि आज से एक साल पहले अयोध्या में भगवान श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी और इस दिन को दीपावली के रुप में मनाया गया। उन्होंने कहा कि आज पूरा एक वर्ष पूर्ण होने पर हम फिर से इस दिन को पूरी श्रद्धा के साथ मना रहे है क्योंकि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम ने सदैव धर्म पर चलने का मार्ग चुना और धर्म पर चलकर ही उन्होंने अधर्मी रावण का नाश किया। इस दौरान ढोल नगाडों की थाप पर लोगो ने ऩृत्य किया और भजन गए और जय श्रीराम-जय श्रीराम के गगनचुंबी नारे लगाए। 

मंदिर द्वारा संचालित पवन पुत्र सेवा दल के ध्रुव शर्मा ने भी हवन में अपना योगदान दिया और कहा कि अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर हर वर्ष इस दिन दूसरी दिवाली मनाई जानी चाहिए और इसे अति हर्ष और उल्लास के साथ बनाया जाना चाहिए।

इसके उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर मंदिर के चैयरमेन बंसीलाल कुकरेजा, प्रेम बब्बर, रिंकल भाटिया, गगन अरोड़ा, भरत कपूर, आशीष अरोड़ा, अमर बजाज डॉ अनिल मलिक श्री सनातन धर्म महाबीर दल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से सोनिया अरोड़ा, सुमन अरोड़ा, रजनी बजाज, रेखा जोहरा, प्रवेश भाटिया, अनु भटिया, व पवन पुत्र सेवादल से आर्यन खत्री, निखिल ढींगरा, भव्य मलिक, लिवांश खत्री, ईशान अरोड़ा, प्रणव ग्रोवर, अवनीश शर्मा, साहिल भाटिया, आनंद यादव, हर्षिल खत्री, कार्तिक कपूर, जय खत्री, साहिल भाटिया, माधव आहूजा, मनीष कपूर, ओम भाटिया, चंदन बहल, राहुल यादव, भावेश चुग, पून्ज अदलखा, मानव रहेजा, वंश खट्टर, सुजल मनोचा, भाविक गुलाटी, गौरव गुलाटी, परिन अरोड़ा, संदीप यादव, हार्दिक अरोड़ा,राज ऋषभ, करण आहूजा, मुकुल कपूर व अनमोल गुलाटी शामिल रहे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page