फरीदाबाद: (पंकज अरोड़ा), डीएवी इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट फरीदाबाद के परीक्षण विभाग में बीबीए, बीबीए (केम), बीबीए (बीई) और बीएससी (ऑनर्स) सीएस के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए रोजगार कौशल विषय पर 21 अक्टूबर को प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया अधिवेशन के वक्ता आलोक कुमार थे वह एक वक्ता कॉरपोरेट ट्रेनर और फ्रीलांसर आईएएस कोच है जोकि व्यवहार कौशल, नेतृत्व कौशल, साॅफ्ट कौशल, टीम बिल्डिंग, संचार कौशल, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विशेष रुप से आईएएस और अन्य परीक्षाओं के लिए अंग्रेजी भाषा और साक्षात्कार कौशल पर सत्र लेते हैं
सत्र गतिविधि आधारित और बहुत ही इंटरएक्टिव था आलोक कुमार ने कम्युनिकेशंस स्किल्स, बॉडी लैंग्वेज, इंटरव्यू तकनीक के बारे में बताया और इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों पर भी चर्चा की उन्होंने छात्रों को रोल प्ले के लिए बुलाया ताकि वे समझ सके कि साक्षात्कार प्रक्रिया को कैसे निष्पादित किया जाता है।
समाचार एंव विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें 09818926364
प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ सतीश अहूजा ने डॉक्टर अंजली अहूजा, डॉक्टर पारुल नागी, डॉक्टर जूही कोहली, डॉक्टर धृरति गुलाटी, मोनिका खत्री, सीए भावना और दूसरी पूजा गौड़ की इस तरह के सत्र आयोजित करने तथा रीमा नांगिया और मीडिया कवरेज के टीम के सदस्यों के प्रयासों की सराहना की