फरीदाबाद: 01मई, अधिवक्ता परिषद जिला फरीदाबाद द्वारा “उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम” विषय पर स्टडी सर्कल का आयोजन जिला न्यायालय बार रूम सेक्टर 12 में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गंगा शंकर मिश्र (प्रांत संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) एवम् विशिष्ट अतिथि जगरूप सिंह विभाग प्रमुख अधिवक्ता परिषद् द्वारा प्रात: 11:00 बजे दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई।
इस विषय पर अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष रविंद्र गुप्ता ने बोलते हुए कहा कि “उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम -2019” के अनुसार इस अधिनियम में इसका नाम फोरम से बदल कर कमीशन कर दिया गया है, नये अधिनियम के अनुसार सेन्ट्रल कंस्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी का गठन किया गया है। जो की उपभोक्ता की हर तरह से मदद व उसके अधिकारों की निगरानी करेगी। इसके साथ साथ पहले पुराने अधिनियम के तहत 20 लाख रुपए तक के केसेज डिस्ट्रिक कंस्यूमर कमीशन मे डाले जाते थे। अब इस के तहत एक करोड़ रुपए तक के केसेज डिस्ट्रिक्ट कंस्यूमर कमीशन मे डाले जा सकेंगे. नये अधिनियम के तहत जहाँ पर उपभोक्ता रहता है या काम करता है उस जगह के कमीशन पर केस डाले जा सकते हैँ जबकि पहले अधिनियम के तहत यह सुविधा विक्रेता के अनुसार होती थी। नये अधिनियम मे इ कॉमर्स व मध्यस्थता को भी जोड़ा गया है ताकि कमीशन में आये केसेज मध्यस्तता के द्वारा आपस में सुलझाए जा सकेंगे।
इस मौके पर गंगा शंकर मिश्र (प्रांत संपर्क प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) ने जिला अधिवक्ता परिषद को बधाई देते हुए कहा कि अधिवक्ता परिषद न केवल गरीब, वंचित, शोषित, पीड़ित वर्ग को न्याय दिला रहा है अपितु उनको जागरूक करने की दिशा में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। आज समाज को ऐसे मजबूत स्तभ की जरूरत है जो एक सुदृढ़ समाज की स्थापना कर समाज को नई दिशा प्रदान कर सके।
इस मौके पर जगरूप सिंह ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि अधिवक्ता परिषद राष्ट्रवादी विचारों को अग्रसर करने वाली न्यायिक इकाई है। यह सर्वग्राही एवं सर्वस्पर्शी न्याय दिलाने वाला संघठन है।
कार्यक्रम अंत में कृपाराम (सचिव) ने सभी अधिवक्तों का धन्यवाद किया। व कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद के संरक्षक गोपाल दत्त शर्मा, राजकुमार शर्मा, युवा प्रमुख योगेश दत्त शर्मा मुकेश वर्मा मनीष वर्मा, विकास शर्मा, रोहित अरोड़ा, हरिराम माहौर, राजेंद्र शर्मा, राजेंद्र प्रसाद गौतम, रामबीर तंवर, रतीराम दीपक बख्शी सत्येंद्र दुग्गल अमित कालड़ा महेंद्र बघेल अनंगपाल स्वामी प्रेम सिंह संदीप पाराशर सचिव जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद आशीष अरोड़ा सह सचिव जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद आशा अरोड़ा नेहा गौतम कुशुम लता जैन कमल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।