फरीदाबाद: 15 अगस्त, अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने शहीद पं चन्द्रशेखर आजाद चौक स्मारक पार्क सैक्टर – 2 बाई पास रोड बल्लभगढ़ फरीदाबाद में तिरंगा फहराकर ध्वजारोहण किया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने कहा आज बड़े गर्व का दिन है मुद्दत बाद आजादी मिली थी आज बहुत ही ऐतिहासिक पर्व है हमारे जांबाज वीर योद्धाओं ने भारत माता की आन बान शान के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों की आहुति दे दी हम उन्हीं की मेहरबानी से खुली हवा में सांस ले रहे हैं इस अवसर पर पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं चन्द्रशेखर पं देवराज पं रवि पं रामजीलाल पं संदीप सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें