फरीदाबाद: 15 सितंबर, आर्थिक तंगी के बीच जिंदगी गुजार करना और आर्थिक कमजोरी के सामने बेटी की शादी करना बड़ा चुनौती बन गया है बेटी के हाथ पीले करना हर माता-पिता का सपना होता है। बेटी की शादी की चिंता उन्हें बेटी के पैदा होते ही सताने लगती है। खासकर जो लोग आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वे एक एक पैसा जोड़ते हैं ताकि बेटी की शादी में कोई परेशानी न आए। उड़ान संस्था पिछले 3 साल में आप सभी के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार की लड़कियों के हाथ पीले करने का काम करती आ रही है
गुरप्रीत की शादी जोकि 14 सितम्बर को फरीदाबाद में संपन्न हुई आप सभी के सहयोग ने आज समाज को ये संदेश दिया की अगर सभी समाज मे इस प्रकार माँ बाप की बेटियों की शादी मे योगदान दे तो बेटी कभी किसी माँ बाप के लिए बोझ नहीं होगी उड़ान संस्था इस बच्ची के वैवाहिक जीवन में उज्जवल भविष्य की कामना करता है, इस सहयोग के लिए हम मुख्य रूप से श्वेता जाजू, अजय मिश्रा, मांगेराम , रंजना शर्मा, ज्योति मौर्या, मधु चक्रवर्ती, वतरा सर, अजयपाल, सुमित शर्मा , सुखवीर, सीमा यादव, गौरव भाई, शोभा आंटी, आप सभी का
आभार व्यक्त करते हैं
यह भी पढ़ें