KhabarNcr

हिंदुत्व विचारधारा के लोगों ने भिन्न-भिन्न मुद्दों पर की चर्चा

फरीदाबाद: 12 जुलाई, (पंकज अरोड़ा) समाज में फैली कुरीतियों को लेकर और समाज, शहर, प्रदेश के हालात को देखते हुए हिंदुत्व विचारधारा के लोगों द्वारा एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें भिन्न-भिन्न मुद्दों पर अहम चर्चा की गई  यह बैठक फरीदाबाद की एनआईटी 5 नंबर एन ब्लॉक स्थित राम मंदिर में आयोजित की गई बैठक में मौजूद लोगों ने कहा कि हमें अपने बच्चों को शुरू से ही संस्कार देने चाहिए जैसे कि सुबह उठकर मां बाप के पैर छूना, मंदिर गुरुद्वारे में माथा टेकने जाना एवं अपने दिल में हिंदुत्व को जगाए रखना आज के समय में जरूरी हो गया है वरना समाज विरोधी ताकते एवं हिंदू विरोधी ताकते हमें जीने नहीं देगी जिस तरह से पूरे देश में 56 मुस्लिम राष्ट्र देश है परंतु हिंदू राष्ट्र देश एक भी नहीं है और अब हमें अपने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना ही होगा बैठक में यह भी चर्चा की गई कि हम सभी को अपने हिंदू भाइयों से तालमेल बनाकर चलना होगा क्योंकि हिंदू भाइयों से ही हम सभी की एकता मजबूत होगी और इस मुद्दे पर भी विचार किया गया कि किस दुकान से और किस व्यक्ति से हम सामान खरीदे या ना खरीदे यह हमारा व्यक्तिगत अधिकार है इसमें किसी को दखल देने की आवश्यकता नहीं है, वहीं समाजसेवी आशा भाटिया एन आई टी 3 ऍफ़ ने अपने मरणोपरांत अपनी देह दान करने की इच्छा कर फार्म भरकर दधिचि देहदान समिति को सौंपा और इच्छानुसार राशि का चेक भी समिति को दिया |

समाचार एव विज्ञापन के लिए संपर्क करें 09818926364

इस बैठक में बन्नुवाल वेलफेयर एसोसिएशन, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के सदस्यों ने अपने अपने विचार रखें जिसमें महिला शक्ति रेनू भाटिया, रजनी बहल, आशा भाटिया, वंदना मल्होत्रा, राकेश भाटिया, प्रवीण अरोड़ा, वासु सत्यार्थी, साहिल वालिया, अमित भाटिया, जितेश गेरा, अशोक भाटिया, संजय अरोड़ा, राजेश भाटिया सहित शहर के अन्य समाजसेवी मौजूद रहे

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page