जयपुर: 01 अप्रैल, पीपुल डेवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गेनाइजेशन और नेशनल एंटी करप्शन एंड ह्यूमन राइट्स फोर्स शुरू किया गया प्रोडक्ट (सक्षम महिला ) जो जयपुर में चल रहा है एक बार फिर महिलाओ को प्रेरित करने के लिए डाक्टर अंजना सोनी जयपुर विजिट पर।
मेरी सभी फ्रेंड्स से गुजारिश है कि महिलाओ को प्रेरित करने के लिए सैंटर पर विजिट करे।(विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया रोड नंबर 9 स्थित सेंट्रल कॉलोनी के प्लॉट नम्बर 1लक्ष्मी टाकीज) पीडीजीओ की स्टेट प्रेसिडेंट ललितेश शेखावत ,स्टेट सचिव मोनिका, स्टेट कोषाध्यक्ष सुमन का धन्यवाद करती हूं जो इस मुहिम को संभाले हुए हैं महिलाओ द्वारा तैयार सामग्री और उनके जुनून को देखकर बहुत अच्छा लगा रहा है दिल संतुष्ट हैं🙏