KhabarNcr

आठवां राष्ट्रीय पोषण सम्मान समारोह बड़े हर्ष उत्साह के साथ हुआ संपन्न

नई दिल्ली: 01 अक्टूबर, पोषण एवं प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर नई दिल्ली में आयोजित आठवां राष्ट्रीय पोषण सम्मान समारोह 30 सितंबर 2021 को बड़े हर्ष उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस अवॉर्ड फंक्शन में मुख्य अतिथि डॉक्टर वीनू गोपाल जोकि सर्वगुण संपन्न है ने शिरकत की। डॉक्टर वीनू गोपाल जो कि बहुत ही प्रतिभाशाली स्वभाव से सोम में शालीन व्यक्तित्व के हैं और उनकी यह सौम्यता और दिव्यता उनके आहार व्यवहार में झलकती है वह सर्वगुण संपन्न है तथा उन्होंने बहुत ही प्रभावशाली ढंग से बताया कि हमारा शरीर किस तरीके से पंचभूत से बना हुआ है, डॉक्टर वीनू गोपाल के पास 10 पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री 3 मेडिकल डिग्री 74 डिप्लोमास तथा 300 सर्टिफिकेट्स है । इतना ही नहीं उनका नाम गिनीज बुक वर्ल्ड बुक यूरोपियन बुक में स्वर्ण अक्षरों में अंकित है।

समाचार एंव विज्ञापन के लिए संपर्क करें 09818926364
मंच का संचालन अंशुल सिंह ने बहुत ही कुशलता से संपन्न किया प्रोफेसर करुणा चांदना ने आए हुए अतिथियों और अवार्ड होल्डर का स्वागत जोरों शोरों से किया और बताया की जैसे कि यह सितंबर महीना हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने पोषण माह के रूप में घोषित किया है इस बार इसका थीम “कुपोषण छोड़ _बड़े पोषण की ओर”अर्थात इसका मुख्य उद्देश्य है कि गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों को कुपोषण मुक्त तथा एनीमिया मुक्त बनाना है। के लिए संतुलित आहार लेना बहुत जरूरी है। आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी की और पोषण प्राकृतिक स्वास्थ्य विज्ञान सिर्फ पोषण तक ही सीमित नहीं है बल्कि इसके अंतर्गत पोषण से लेकर शरीर को स्वस्थ बनाने के सारे विभागों को कुशल बनाया जा रहा है। इस सारी सफलता के के पीछे सिर्फ और सिर्फ एक ही नाम है डॉक्टर निक्की डबास। जिन्होंने दिन रात मेहनत करके अपने अथक प्रयासों से इस संघ को ना केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी इसका परचम फैलाया है। एस इस सम्मान समारोह में बहुत सारे पोषण विशेषज्ञ डाइटिशियन स्वास्थ्य संबंधी लोगों को पुरस्कार से नवाजा गया कुल मिलाकर सबने इस समारोह का आनंद लिया और यह समारोह बहुत ही भव्य शाली रहा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like

You cannot copy content of this page