भिवानी: 01 अगस्त, जिले के गांव धारेडू में पीपल डेवलपमेंट एंड ग्रोथ ऑर्गेनाइजेशन और ह्यूमन राइट्स एंड एंटी क्रप्शन फोर्स की चेयरपर्सन डा. अन्जना सोनी की तरफ से व एसएनआर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के सहयोग से मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में समाजसेवी कृष्ण कुमार वर्मा ने भी अपना सहयोग दिया।
गांव के बुर्जुग, युवा, बच्चों ने कैंप में बढ़ चढ़ कर भाग लिया। चिकित्सकों ने कैंप में 100 मरीजों की जांच की व उन्हेंं दवाईयां दी। साथ ही गांव के घर-घर को करोना से बचने के सुझाव और तरीके बताए गए और गांव वालों के स्वास्थ को ध्यान में रखते हुए उनका ईलाज किया गया। मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल से डा. ऋतु मलिक, डा. नरेश जगड़ा ने कैंप में गांव वालों की जांच कर उनका ईलाज किया। हॉस्पिटल के निदेशक राजकुमार भाटी, सुरेंद्र कुमार वर्मा ने गांव वालो को आश्वासन दिया कि वे और उनका हॉस्पिटल हर समय उनकी सेवा के लिए तैयार रहेगा।
कैंप में हड्डियों, शुगर, बीपी, मौसमी बुखार, जच्चा, बच्चा आदि जांच की गई।
इस अवसर पर विजय भारद्वाज सरपंच, सुरेश कुमार, संजय कुमार, महाबीर प्रसाद, पप्पू शर्मा सहित अनेक ग्रामीण व महिलाएं उपस्थित थे।